हिंदी
नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। घर के पास चारा लेने निकली महिला पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया और घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया गया।
घर के पास महिला पर हमला
Nainital: नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में तेंदुए का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा में रहने वाली हेमा देवी पर तेंदुए ने हमला कर उसे जंगल की ओर घसीट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हेमा देवी सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। घर से कुछ ही दूरी पर पहुँचते ही झाड़ियों में घात लगाए तेंदुए ने उन पर झपट्टा मारा। महिला का देवर इस घटना का साक्षी बन गया। उन्होंने शोर मचाया और पत्थर फेंककर तेंदुए को डराने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ और अंदर भाग गया और हेमा देवी को जंगल की ओर ले गया।
चंदौली में बाइक जलाकर युवक की पिटाई, पुलिस ने शुरू की जांच; पढ़ें पूरी खबर
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन जंगल में खोजबीन में जुट गए। काफी प्रयासों के बाद महिला का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से आसपास घूम रहा था, लेकिन वन विभाग ने इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस कारण यह दुखद घटना हुई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे जंगल में अकेले न जाएँ और बच्चों तथा महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी।
Fatehpur News: सड़क पर दबंगों का तांडव, महिलाओं के साथ की मारपीट, CCTV वायरल
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए की लगातार आवाजाही और वन विभाग की ढीली सुरक्षा ने गांव में खौफ पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने और तेंदुए की पकड़ के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। यह घटना भीमताल के धारी ब्लॉक में जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे और वन विभाग की तैयारी की जरूरत पर सवाल उठाती है।