

नैनीताल के हल्दवानी में गुरुवार को बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फर्जी गोल्ड लोन गैंग का पर्दाफाश
नैनीताल: जनपद में हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी थाना क्षेत्रों में बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर बैंकों को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 111 ग्राम वजनी 8 नकली सोने की चूड़ियां बरामद की। इन पर फर्जी होलोग्राम भी लगा था।
जानकारी के अनुसार बैंक ऑडिट में जब आभूषणों की जांच हुई तो वे नकली पाए गए, जिसके बाद संबंधित बैंकों ने मुकदमे दर्ज कराए। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी नगर प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी की निगरानी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थाना पुलिस की टीम गठित की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नैनीताल रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान अखिलेश सिंह नेगी और पवन सिंह फर्सवाण के रुप में हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 111 ग्राम वजनी 8 नकली सोने की चूड़ियां बरामद की। इन पर फर्जी होलोग्राम भी लगा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली सोना दिल्ली से आता है, जिस पर गिरोह नकली हॉलमार्क लगवाकर बैंकों से लोन लेता है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अल्मोड़ा और दूसरा बागेश्वर का निवासी है। पुलिस इनसे मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। साथ ही बैंकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह दिल्ली और अल्मोड़ा के अन्य लोगों के साथ मिलकर नकली सोना दिल्ली से कम दाम पर खरीदता है, जिस पर नकली होलमार्क लगवाकर उसे असली की तरह बैंकों में गिरवी रख दिया जाता है।
बैंकों द्वारा सोने की गुणवत्ता की समुचित जांच न करने का लाभ उठाकर यह गिरोह गोल्ड लोन प्राप्त करता था। आरोपियों ने बताया कि लोन की राशि आपस में बराबर-बराबर बांट ली जाती थी। अभियुक्त अखिलेश सिंह नेगी पर लगभग 60-70 लाख रुपये के विभिन्न लोन लेने का भी खुलासा हुआ है, जिसकी जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह नेगी पर पहले से ही विभिन्न बैंकों से 60 से 70 लाख रुपये के प्रॉपर्टी, व्हीकल और गोल्ड लोन लेने का रिकॉर्ड है। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल दिल्ली और अल्मोड़ा के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।