Nainital: भीमताल में जुए के अड्डे पर छापामारी, 13 जुआरी गिरफ्तार

नैनीताल जिले के भीमताल में पुलिस ने शनिवार को जुए के अड्डे पर छापा मारते हुए कई जुआरियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी से इलाक में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके से साढ़े कई नकदी और ताश की गड्डियां बरामद की हैं।

Nainital: नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश के बाद भीमताल पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह छापेमारी बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में की गई।

एसपी काइम ट्रैफिक के निर्देश में हुई छापेमारी

जानकारी के मुताबिक एसएसपी मीणा ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध जुआ और सट्टेबाजी पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी काइम ट्रैफिक जगदीश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस में छापा मारा।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के छापा मारने के बाद वहां भगदड़ मच गई लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को मौके से 13 लोग हार-जीत की बाजी लगाते हुए मिले जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना भीमताल में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 52 ताश की पत्तियां, दो लूडो डाइस और कुल 4 लाख 51 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए हैं।

भीमताल में जुए के अड्डे पर छापामारी

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष संजीत कुमार, उप निरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, अवर निरीक्षक गणेश सिंह राणा, कांस्टेबल ललित आगरी, विरेन्द्र सिंह और जगजीत सिंह शामिल रहे। सभी गिरफ्तार आरोपी भीमताल क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

नैनीताल में दशहरा और वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़; चार महीने की सुस्ती के बाद लौट रही रौनक

एसएसपी मीणा ने कहा कि जिले में अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग कर ऐसे गिरोहों पर नकेल कसें। पुलिस ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ थाना भीमताल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 October 2025, 5:45 PM IST