Nainital: पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, 1391 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में होगा बंद

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण हैं जिसमें 10 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। मतगणना 31 जुलाई को होगी। 5033 सीटों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज के मतदान से होगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 July 2025, 2:00 PM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बारिश के बावजूद सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए नैनीताल जनपद के चार विकासखंडों में मतदान हो रहा है जिसमें 2,89,885 मतदाता 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें महिला मतदाता 1,40,911 और 1,48,910 पुरुष वोटर हैं।

मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां कर ली है। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत मतदान हो रहे हैं।

अपने वोट का प्रयोग करते मतदाता

चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं। भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं।

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मतदाताओं का कहना है कि गांव की सरकार अच्छी होगी तो गांव में विकास होगा और गांव की विकास के लिए मतदान कर रहे हैं। दूसरी तरफ चुनाव में उठे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

इधर भाजपा और कांग्रेस पंचायत चुनाव में अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं।

भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने सभी मतदाताओं और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को बधाई दी है।

कांग्रेस नेता नन्दन दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है जिसकी शुरुआत इस पंचायत चुनाव से होगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव का जोश इस कदर है कि लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस बीच लोकतंत्र की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है।

बता दें कि पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने वोटर्स से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।

आयोग ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आयोग ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

Location : 

Published :