Nainital: जिम कॉर्बेट पार्क में सफारी बुकिंग के नाम पर बेंगलुरु के फोटोग्राफर से लाखों की ठगी

रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में सफारी बुकिंग के नाम पर बेंगलुरु के मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित फोटोग्राफर ने इस संबंध में रामनगर पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 December 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने  बेंगलोर के एक मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित फोटोग्राफर ने इस संबंध में रामनगर पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

नैनीताल की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा विंटर कार्निवाल, सात दशक पुराने इतिहास की ताज़ा धड़कन

जानकारी के अनुसार फरमान नाम के शख्स ने एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट फुल पैकेज और सफारी बुकिंग के नाम पर फोटोग्राफर से करीब डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एस. प्रशांत पुत्र शंकर मूर्ति, निवासी नागराबाबी, बेंगलोर ने बताया कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में सफारी के लिए आए थे। समस्त बुकिंग फरमान पुत्र नामालूम, निवासी खताड़ी, रामनगर द्वारा कराई गई थी।

मामले में तहरीर देते पीड़ित

पीड़ित के अनुसार फरमान के कहने पर वे 23 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे दिल्ली पहुंचे और होटल में रुके, जिसका किराया 1874 रुपये स्वयं भुगतान किया। इसके बाद 24 दिसंबर को फरमान द्वारा भेजी गई टैक्सी से वे दिल्ली से रामनगर पहुंचे, जिसका किराया 9000 रुपये उन्होंने अदा किया। रामनगर पहुंचने पर उन्होंने कॉर्बेट क्राउन रिसॉर्ट में एक दिन का कमरा 1871 रुपये में बुक किया, क्योंकि 25 दिसंबर की सुबह उन्हें सफारी पर जाना था।

पीड़ित ने लगाया ये आरोप

पीड़ित का आरोप है कि सफारी के दिन फरमान ने जिप्सी भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन दोपहर तक कोई जिप्सी नहीं आई। बाद में फरमान स्वयं आया और बताया कि दोपहर की सफारी रद्द हो गई है। जब अगले दिन यानी 26 दिसंबर की सफारी के बारे में पूछा गया तो उसने साफ मना कर दिया। बाद में परमिट की जांच करने पर पता चला कि दिया गया परमिट फर्जी था।

मामले के बाबत जानकारी देते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वार्डन बिंदर पाल

पीड़ित ने बताया कि फरमान ने अगले वर्ष फरवरी में नागपुर के पेंच टाइगर रिजर्व के लिए भी 22 हजार रुपये एडवांस ले रखे हैं, जिसका परमिट भी अब तक नहीं दिया गया। कुल मिलाकर बेंगलुरु से रामनगर तक आने-जाने, ठहरने, खाने और अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, साथ ही मानसिक तनाव और समय की भी क्षति हुई है।

नैनीताल में तेज रफ्तार कार का कहर, मजदूरों को मारी टक्कर, 3 घायल, 1 गंभीर

वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन बिंदर पाल ने कहा कि फर्जी वेबसाइटों और टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है। इस मामले में भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना देने पर फरमान को थाने ले जाया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

 

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 26 December 2025, 6:18 PM IST