नैनीताल: लालकुआं में 2 शराब तस्कर धरे, 156 पाउच कच्ची शराब बरामद

नैनीताल के लालकुआं में रविवार को पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध कच्ची शराब के कई पाउच बरामद किए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 August 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

नैनीताल: लालकुआं पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने दो  शराब तश्करों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 156 पाउच कच्ची शराब बरामद की है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं

नैनीताल: लालकुआं में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह

पुलिस ने तलाशी के दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास टांडा जंगल लालकुआं से अभियुक्त अनुज मिश्रा पुत्र पुत्र राहुल मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक प्लास्टिक के कट्टे में 51 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की।

कई मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद

दूसरे तस्कर की गिरफ्तारी शिवपुरी नंबर 6 डामर प्लांट बिंदुखट्टा लालकुआं के पास से हुई। अभियुक्त हरिश मेहता पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह मेहता निवासी रावत नगर द्वितीय बिंदुखत्ता लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 105 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

नैनीताल: लालकुआं में लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी बरामद, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

पुलिस ने दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा  60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।

पुलिस टीम में ये थे शामिल

गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा, कानि0 तरुण मेहता, कांस्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला, कांस्टेबल अशोक कंबोज शामिल थे।

Location : 
  • Lalkuan

Published : 
  • 24 August 2025, 4:28 PM IST