Milind Soman: अभिनेता मिलिंद सोमन पहुंचे बाबा केदार, पत्नी संग किए दर्शन

अभिनेता और फिटनेस लवर मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता कोंवर के साथ धार्मिक स्थल केदारनाथ पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 June 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालू का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालू देश विदेश से पहुंच रहे हैं। इस बीच फिल्म अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन पत्नी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे और और बाबा केदार के दर्शन किए।
उन्होंने केदारनाथ भ्रमण और ट्रैकिंग के फोटो, वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किए तो इसका पता चला।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिलिंद बीते 13 जून को पत्नी अंकिता कोंवर के साथ कालीमठ घाटी के आखिरी गांव चौमासी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सतेंद्र सिंह तिंदोरी के होम स्टे में रात्रि प्रवास किया।

इस दौरान उन्होंने पहाड़ी व्यंजन लिंगुड़े की सब्जी, भंगजीरे की चटनी, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर का भी स्वाद लिया। अगले दिन वह स्थानीय युवाओं के साथ चौमासी से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। चौमासी से 10 किमी पैदल चलकर रात्रि प्रवास के लिए खाम बुग्याल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने लिखा कि यहां खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए जो थकान थी वह बाबा केदार के दर्शन करते ही दूर हो गई। वह यहां की सुंदरता के कायल हो गए।

15 जून को हथली कौल से 20 किमी की पैदल दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचे और धाम में ही प्रवास किया। 16 जून को उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और पैदल मार्ग से चौमासी गांव पहुंचे। इसके बाद मुंबई लौट गए।

मिलिंद और अंकिता ने लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 22 अप्रैल, साल 2018 को महाराष्ट्र के अलीबाग में एक निजी समारोह में शादी की थी।यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए रिलेशनशिप और फिटनेस गोल्स देती रहती हैं। सोमन 59 साल की उम्र में भी कई लोगों के लिए फिटनेस आइकन हैं। अप्रैल में वह पत्नी के साथ दुबई पहुंचे थे, जहां दोनों ने 3 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक तैराकी करने का फैसला लिया, उसके बाद उन्होंने 70 किलोमीटर की साइकिलिंग की और लगभग 15 किलोमीटर तक दौड़े थे।

बदा दें कि हाल ही में मिलिंद और अंकिता को ‘फिटेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। मिलिंद ने बताया कि 15 साल पहले किसी मुख्यधारा के पुरस्कार समारोह में ऐसी श्रेणी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने लिखा, “यह पुरस्कार दिखाता है कि भारत में फिटनेस के प्रति लोगों की सोच तेजी से बदल रही है। हमें गर्व है कि हम इस बदलाव का हिस्सा हैं। मुझे अंकिता जैसी फिट पार्टनर मिली, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

Location : 

Published :