उत्तराखण्ड शासन में बड़ा फेरबदल,11 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला; देखें लिस्ट

उत्तराखण्ड शासन ने PCS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानान्तरण और तैनाती की सूची जारी की है। अधिकारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण कर कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट में देखें पूरी लिस्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 January 2026, 8:35 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से राज्य प्रशासन को और अधिक सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने नौकरशाही में बड़ा और व्यापक बदलाव किया है। उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 ने आज दिनांक 17 जनवरी, 2026 को राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों के तैनाती एवं स्थानान्तरण की नई सूची जारी की है।

शासन के इस आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदभार से हटाकर नए पदों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

यहां देखें सूची

सूची के अनुसार, अरविन्द कुमार पाण्डे,  PCS,  जो वर्तमान में गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून में संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनात थे, अब मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल बनाए गए हैं। वहीं, दिनेश प्रताप सिंह, PCS को उनके पद अधिशासी निदेशक-चीनी मिल डोईवाला से अपर आयुक्त-आवास उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद के स्थान पर तैनात किया गया।

अनिल कुमार शुक्ला, PCS को डिप्टी कलेक्टर, रूद्रप्रयाग से डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। दयानन्द, PCS, जो वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार हैं, उन्हें डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार के नए पद पर बने रहने का आदेश दिया गया। नुपुर, PCS को डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी से अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला बनाया गया है।

क्र. सं. अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नई तैनाती / स्थानान्तरण
1 अरविन्द कुमार पाण्डे, PCS संभागीय खाद्य नियंत्रक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल
2 दिनेश प्रताप सिंह, PCS अधिशासी निदेशक-चीनी मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला
3 अनिल कुमार शुक्ला, PCS डिप्टी कलेक्टर, रूद्रप्रयाग डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार
4 दयानन्द, PCS डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार
5 नुपुर, PCS डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला
6 प्रत्यूष सिंह, PCS सिटी मजिस्ट्रेट-देहरादून सामान्य प्रबंधक, गढ़वाल मण्डल विकास निगम देहरादून
7 आकाश जोशी, PCS डिप्टी कलेक्टर, चम्पावत डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार
8 राहुल शाह, PCS डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल डिप्टी कलेक्टर, उधमसिंहनगर
9 संदीप कुमार, PCS डिप्टी कलेक्टर, टिहरी डिप्टी कलेक्टर, टिहरी
10 मंजीत सिंह गिल, PCS डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़ उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार
11 ललित मोहन तिवारी, PCS डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़

 

इसी प्रकार,  प्रत्यूष सिंह, PCS को गढ़वाल मण्डल विकास निगम देहरादून का सामान्य प्रबंधक नियुक्त किया गया।  आकाश जोशी, PCS को डिप्टी कलेक्टर, चम्पावत से डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार तैनात किया गया है। अन्य अधिकारियों में राहुल शाह, PCS,  संदीप कुमार, PCS,  मंजीत सिंह गिल, PCS, और  ललित मोहन तिवारी, PCS को उनके नए संबंधित जिलों में तैनात किया गया है।

सफलता का मूल मंत्र बेहतर शिक्षा, सिसवा में डॉ. तनु जैन और आईएएस वात्सल्य पांडेय ने छात्रों को किया प्रेरित

निर्देश और अनुपालन

अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने वर्तमान पदभार से अवमुक्त होकर नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और तद्विषयक आख्या/प्रमाणक कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को उपलब्ध कराएँ। यह कदम प्रशासनिक जिम्मेदारी और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 17 January 2026, 8:35 PM IST

Advertisement
Advertisement