हिंदी
सिसवा कस्बे में स्थित आरपीआईसी स्कूल एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और मार्गदर्शन के उद्देश्य से एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ. तनु जैन ने छात्रों को किया प्रेरित
Siswa Bazaar/Maharajganj: सिसवा कस्बे में स्थित आरपीआईसी स्कूल एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और मार्गदर्शन के उद्देश्य से एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. तनु जैन तथा आईएएस अधिकारी वात्सल्य पांडेय ने छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताए और शिक्षा के प्रति नई सोच विकसित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महराजगंज संतोष शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से किया गया प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने और कठिन परिस्थितियों से घबराने के बजाय उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता डॉ. तनु जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में शिखर तक पहुंचने के लिए शिक्षा सबसे अनिवार्य साधन है। उन्होंने पूर्वांचल के गौरव स्वतंत्रता सेनानी सिब्बन लाल सक्सेना और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सही और गलत के बीच अंतर करना सिखाती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केवल डिग्री प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास भी उतना ही जरूरी है। शिक्षा और कौशल का समन्वय ही व्यक्ति को धन, यश और सम्मान दिलाता है।
Mainpuri: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई
आईएएस अधिकारी वात्सल्य पांडेय ने छात्रों को मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल का गलत उपयोग छात्रों को उनके लक्ष्य से भटका सकता है। यदि विद्यार्थी पढ़ाई के दौरान एकाग्रता और फोकस बनाए रखें, तो सफलता की राह आसान हो जाती है और उनके सपनों को उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता।
मुख्य अतिथि डीएम सन्तोष शर्मा
विद्यालय के संचालक डॉ. पंकज तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आरपीआईसी स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आप हर समय थके-थके क्यों महसूस करते हैं? कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे
इस अवसर पर एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, रोटरी क्लब अध्यक्ष कैप्टन मानवेन्द्र सिंह, महंत संकर्षण दास रामानुज, एन.बी. पाल, सोमनाथ चौरसिया, रजनीश केडिया, कृष्ण मुरारी सिंह, अरुण पांडेय, मनीष पाण्डेय, ई. नीरज तिवारी, विवेक चौरसिया, सत्यप्रकाश तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला सहित शिक्षा जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।