रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा; अलकनंदा में गिरी मिनी बस, 3 की मौत और 10 लापता, रेस्क्यू जारी

ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। यहां जानें पूरी घटना

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 June 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से एक बड़ी और दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग परघोलतीर के पास एक मिनी बस खाई में जा गिरी। बता दें कि हादसे से पहले मिनी बस की टक्ककर एक ट्रक हुई और उसके बाद वह खाई में जा गिरी।

बस हादसे में बड़ी अपडेट यह है कि अब तक 10 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 8 लोगों का इलाज अस्पातल में चल रहा है और 3 यात्रियों के शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दस लोग अभी भी लापता है। हालांकि बस पूरी तरह से अलकनंदा में समा गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बस में 20 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. जिनमें से आठ लोग बस के ऊपर ही छटक गए बाकी की तलाश जारी है। हालांकि बस नदी में समा गई। हालांकि इस वक्त पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और बस से छटके लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
बता दें कि घटना के बाद पुलिस को तुंरत सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान रेस्क्यू टीम को सात लोग मिले, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि सभी लोग ठीक है केवल छोटी-मोटी चोटें आई हैं।

बद्रीनाथ जा रहे थे यात्री
हादसे को लेकर बताया जा रहा है यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन तभी गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी और उसमें सवार 20 लोगों में से आठ लोग बच गए और तीन के शव बरामद हुए हैं।

मामले पर सीएमएस का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पूरी टीम घटनास्थल और अस्पताल पहुंची है। जिस दौरान उन्हें पता चला कि बस में कितनी सवारी थी। वहीं सीएमएस ने बताया कि अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

घायलों का विवरण
1 दीपिका सोनी निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
2 हेमलता सोनी निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
3 ईश्वर सोनी निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
4 अमिता सोनी निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
5 भावना सोनी ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
6 भव्य सोनी निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
7 पार्थ सोनी निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
8 सुमित कुमार (वाहन चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
इनमें से गम्भीर रूप से घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

मृतकों का विवरण
1 विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष।
2 ड्रिमी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 17 वर्ष।

लापता (मिसिंग) चल रहे व्यक्तियों का विवरण
1 रवि भवसार, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष।
2 मौली सोनी, निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष।
3 ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष।
4 गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष।
5 संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष।
6 मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष।
7 चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष।
8 चेष्ठा, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 12 वर्ष।
9 कट्टा रंजना अशोक, निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 54 वर्ष।
10 सुशीला सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान, उम्र 77 वर्ष।

Location : 

Published :