Uttarkashi: कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हजारों फीट की खाई में गिरा युवक, मौत से गांव में शोक की लहर

हिसार के उमरा गांव के 18 वर्षीय दीपक कावड़ यात्रा से लौटते हुए उत्तरकाशी में लगभग 1100 फुट गहरी खाई में गिर गया। एनडीआरएफ ने शव बरामद किया। गांव में शोक का माहौल है, आज होगा अंतिम संस्कार।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 July 2025, 10:38 AM IST
google-preferred

Uttarkashi: हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के उमरा गांव में एक दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। 18 वर्षीय युवक दीपक, जो कावड़ यात्रा के लिए 14 जुलाई को अपने मामा के लड़कों के साथ डाटा गांव से गोमुख गया था, जब वापस लौट रहा था तो उत्तरकाशी में दुर्घटना का शिकार हो गया। गर्म चश्मा के पास जाम लगने के कारण यात्रा में देरी हुई और इसी बीच दीपक का पैर फिसल गया। वह लगभग 1100 फुट गहरी खाई में गिर गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और शव बरामदगी
घटना की सूचना मिलते ही नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कई घंटे के कठिन और जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने दीपक का शव बरामद कर लिया। शव को उत्तरकाशी अस्पताल लाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया, जो अब उमरा गांव ले जाया जाएगा।

परिवार में मची कोहराम, गांव में शोक की लहर
दीपक 11वीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता के तीन बच्चों में से एक था। उसके पिता बारु राम खेतीबाड़ी करते हैं और परिवार में दीपक का जाना अपूरणीय क्षति साबित हुआ है। मामा के घर आए भांजे की मृत्यु की खबर से डाटा गांव और उमरा गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी भावुक और शोक में डूबे हैं।

कावड़ यात्रा की पारंपरिक श्रद्धा और हादसों का जोखिम
उत्तराखंड की कावड़ यात्रा हर साल बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई जाती है, लेकिन साथ ही इस दौरान ऐसे हादसे भी होते रहते हैं जो यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में पहाड़ी रास्ते जाम और भीड़भाड़ से जूझते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

सुरक्षा के उपायों की जरूरत
इस दुखद घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए और क्या कदम उठाए जाने चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि वह न केवल ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान दे, बल्कि खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम और आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाए।

आज होगा अंतिम संस्कार
दीपक का शव आज उमरा गांव पहुंचने पर पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे गांव में शोक की छाया है और लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं। यह घटना न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी चिंता भी।

यह हादसा हमें याद दिलाता है कि पर्वों और धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुखद हो।

Location : 
  • Uttarkashi

Published : 
  • 23 July 2025, 10:38 AM IST