

यूपी एसटीएफ की अपराधियों के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसटीएफ के शिकंजे में घुमंतू अपराधी गिरोह का सदस्य
लखनऊ: यूपी एसटीएफ प्रदेश को अपराधमुक्त करने के अपने अभियान के तहत अपराधियों पर तरह-तरह से शिकंजा कस रही है। एसटीएफ ने गुरुवार को 16 वर्षों से फरार घुमन्तु अपराधी गिरोह के एक सदस्य को जनपद अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सतीश उर्फ मनीष पुत्र मनोहर उर्फ अजय निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फरूखाबाद, वर्तमान पता-आनन्द नगर वार्ड नम्बर 25 जाट कालोनी खैरथल, अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार को हरसौली फाटक खेरथल, अलवर (राजस्थान) से की गई।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस दौरान एसटीएफ की टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी।
इस बीच एसटीएफ को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि घुमन्तु अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य सतीश अपना नाम पता छिपाकर खेस्थल, अलवर में रह रहा है।मुखबिर से प्राप्त सूचना को पुख्ता करने के बाद एसटीएफ टीम ने अभियुक्त सतीश को हरसौली फाटक खेरथल, अलवर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त सतीश ने बताया कि वह घुमन्तु अपराधी गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में घूमकर लूट, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता है। अपनी पहचान छिपाने के लिए वे नाम व पते का फर्जी दस्तावेज तैयार कराते हैं और स्थान बदल-बदल कर रहते है।
उसने बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 में अपने 07 अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली में डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी के खिलाफ इन थानों में मुकदमें दर्ज हैं-
1-मु०अ०सं० 336/2009 धारा 395 भादवि थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।
2-मु०अ०सं० 425/2009 धारा 395, 397 भादवि थाना देवरनियां जनपद बरेली।
3-मु०अ०सं० 101/2009 धारा 396 भादवि थाना अछनेरा जनपद आगरा।
4-मु०अ०सं० 104/2024 धारा 2 (इ) 1, 3 (1) गिरोहबन्द निवारण अधि० थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
5-मु०अ०सं० 335/2022 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
6-मु0अ0सं0 443/2022 धारा 307, 120 बी भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
7-मु0अ0सं0 448/2022 धारा 25/3 आयुध अधि० थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
पुलिस ने अभियुक्त सतीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में 336/2009 धारा 395 भादवि में थाना भोजीपुरा जनपद बरेली में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।