

लालकुआं विधानसभा 2027 चुनाव नजदीक आते ही पैराशूट प्रत्याशियों की सक्रियता से स्थानीय राजनीति में घमासान मच गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों में बाहरी उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या ने कार्यकर्ताओं और जनता को नाराज कर दिया है। लोग स्थानीय चेहरों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
लालकुआं में चुनावी घमासान जारी
Nainital: लालकुआं विधानसभा 2027 के चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। खासकर पैराशूट प्रत्याशियों की सक्रियता से यहां के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में बाहर से आए उम्मीदवारों की भरमार देखी जा रही है, जो चुनावी समर में स्थानीय चेहरों से ज्यादा सामने आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा में कुछ बड़े नेता जिनकी पहचान स्थानीय राजनीति में नहीं है, लालकुआं से विधायक बनने के लिए टिकट की रेस में शामिल हो गए हैं। यह बातें राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी इन नेताओं को टिकट देने की योजना बना चुकी है। इससे पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में बेचैनी पैदा हो गई है।
Uttarakhand: सीबीआई जांच से हड़कंप, लालकुआं के पूर्व विधायक ने सीएम धामी के फैसले को बताया गेम चेंजर
स्थानीय जनता और भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पैराशूट प्रत्याशियों के प्रति नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर लगातार विरोध के सुर तेज हो रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स में लोग यह कहते हुए पोस्ट कर रहे हैं कि बाहरी नेता नहीं, हमें स्थानीय चेहरा चाहिए। यही नहीं, स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि उन्हें ऐसे नेताओं से कोई लेना देना नहीं है जो सिर्फ चुनावों के वक्त यहां आते हैं और अपनी फोटोज और वादों के साथ चले जाते हैं।
लालकुआं विधानसभा चुनाव 2027 (सोर्स- इंटरनेट)
स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि विकास तभी संभव है जब उस क्षेत्र से कोई नेता उठकर आए, जिसे यहां की समस्याओं का पूरा ज्ञान हो। जैसे एक युवा मतदाता ने कहा, "हमारी स्थानीय समस्याओं को वही समझ सकता है जो हमारे साथ बड़ा हो और जिसे हमारी समस्याओं की सही जानकारी हो।"
स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी यही राय है कि पार्टी को बाहरी चेहरों के बजाय उन कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए, जिन्होंने वर्षों से पार्टी की सेवा की है और जनता के बीच अपना भरोसा कायम किया है। उनका कहना है कि पार्टी को अपनी रणनीतियां बदलनी चाहिए और सिर्फ बाहरी नेताओं के सहारे चुनावी मैदान में नहीं उतरना चाहिए।
Uttarakhand News: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, हल्दवानी में बैठक