Lalkaun Incident: फॉल्ट जांचते वक्त करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

लाइन फॉल्ट जांचते वक्त करंट लगने से युवा लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 June 2025, 9:16 PM IST
google-preferred

नैनीताल: लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एक युवा लाइनमैन की विद्युत लाइन में अचानक करंट प्रवाहित हो जाने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह विद्युत आपूर्ति ठप होने पर लाइन में फॉल्ट ढूंढने के लिए पोल पर चढ़ा था। घटना की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 6 बजे बिंदुखत्ता क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसके बाद 28 वर्षीय लाइनमैन सुनील सिंह दानू फॉल्ट जांचने के लिए हाटाग्राम क्षेत्र पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे सुनील को करंट का तेज झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बेसुध हालत में पाया और आनन-फानन में लालकुआं विद्युत सब स्टेशन को सूचित किया।

इसके बाद सुनील को गंभीर अवस्था में डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनील सिंह दानू बिंदुखत्ता क्षेत्र केतिवारीनगर चित्रकूटके निवासी थे और विगत कई वर्षों से विद्युत विभाग में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी, पिता कुंवर सिंह दानू, माता कमला देवी, और बड़ा भाई करन दानू हैं। सुनील अपने पीछे दो छोटे बच्चों, चार वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ और तीन वर्षीय पुत्री निहारिका को छोड़ गए हैं। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली ने बताया कि संभवतः लाइन में बैक करंट आने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं एसडीओ संजय प्रसाद ने कहा कि सुनील ने विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद ब्रेकडाउन लेकर फॉल्ट तलाशना शुरू किया था। इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हो गई। उन्होंने भी इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि विभागीय जांच की जाएगी।

यह घटना विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करती है और सवाल खड़े करती है कि लाइनमैन की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता की मांग की है।

Location : 

Published :