केदारनाथ गर्भगृह के स्वर्ण मंडन मामले में बड़ा खुलासा, गढ़वाल आयुक्त की रिपोर्ट आई सामने!

केदारनाथ धाम के गर्भगृह के स्वर्ण मंडन विवाद पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की जांच रिपोर्ट में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को क्लीन चिट दी गई, कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 September 2025, 11:02 AM IST
google-preferred

Dehradun: केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने को लेकर उठे विवाद पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को पूर्ण रूप से क्लीन चिट दी गई है।

जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष

जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि बीकेटीसी ने न तो स्वयं सोना खरीदा और न ही अपने स्तर से गर्भगृह में स्वर्ण मंडन कराया। समिति ने केवल उस दानीदाता को सहयोग प्रदान किया, जिसने शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप यह कार्य किया।

केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या, पितृ पक्ष में उमड़ी आस्था, जानिये इस अवसर पर क्या बोले पुजारी पोस्ती

विवाद की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने को लेकर पूर्व में विवाद उत्पन्न हुआ था। इस मामले में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उत्तराखंड शासन ने गढ़वाल आयुक्त को जांच सौंपी थी।

जांच में अनियमितता नहीं

गढ़वाल आयुक्त द्वारा की गई विस्तृत जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि समिति की भूमिका केवल दानदाता को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग देने तक सीमित रही।

रिपोर्ट हुई सार्वजनिक

सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट अब सार्वजनिक हुई है। इससे साफ हो गया है कि बीकेटीसी की ओर से इस पूरे प्रकरण में कोई प्रत्यक्ष वित्तीय या प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं किया गया था।

Rudraprayag News: केदारनाथ हाईवे पर मलबा आने से यातायात ठप, राहत कार्य जारी

केदारनाथ धाम के गर्भगृह के स्वर्ण मंडन मामले में नई जानकारी सामने आई है। दानी दलीप लाखी (जेम्स इम्पैक्स प्रा. लि.) द्वारा अधिकृत महालक्ष्मी अंबा ज्वैलर्स, नई दिल्ली के कारीगरों ने गर्भगृह की चांदी की प्लेटें उतारी और उन्हें मंदिर समिति के भंडारगृह में रखा।

बाद में इन प्लेटों को ताम्बे की प्लेटों में बदलकर दिल्ली में सोने का बर्क चढ़ाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, गर्भगृह की दीवारों पर लगे स्वर्ण बर्क का कुल वजन 23.777 किलोग्राम है। 4 अगस्त 2022 को मंदिर समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ने संस्कृति एवं धर्मस्व सचिव से इसकी मंजूरी के लिए पत्र लिखा था।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 23 September 2025, 11:02 AM IST

Advertisement
Advertisement