कांवड़ यात्रा 2025: आस्था के सम्मान में प्रशासन की सख्ती, ढकी जाएंगी 14 शराब की दुकानें

कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने 14 शराब दुकानों को पर्दे से ढकने और मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं, श्रद्धालुओं की आस्था का रखा जाएगा सम्मान। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 July 2025, 10:52 AM IST
google-preferred

Haridwar: श्रावण मास के पावन अवसर पर हर साल आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन ने शिव भक्तों की आस्था और श्रद्धा का विशेष ध्यान रखते हुए अहम निर्णय लिया है। बता दें कि हरिद्वार जिले में यात्रा मार्ग पर स्थित कुल 14 अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों को परदे से ढकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला शासन के निर्देश पर लिया गया है, जिसे अमल में लाने के लिए आबकारी विभाग ने सभी संबंधित दुकानदारों को लिखित सूचना दे दी है।

11 जुलाई से आयोजित होगी कांवड़ यात्रा
इस वर्ष कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसमें हरिद्वार में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। खासकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, गुरुग्राम, पानीपत, सहारनपुर और पंजाब जैसे क्षेत्रों से भारी संख्या में शिवभक्त दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, बहादराबाद, मंगलौर, धनोरी, इमलीखेड़ा और भगवानपुर मार्ग से होकर हरिद्वार पहुंचते हैं।

प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला ?
श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे, इस उद्देश्य से प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि इन मार्गों पर स्थित शराब की दुकानों को पूरी तरह से परदे से ढक दिया जाएगा। इसके साथ ही मांस की दुकानों को यात्रा अवधि में पूर्ण रूप से बंद रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश 10 जुलाई की रात से लागू हो जाएगा और यात्रा समापन तक प्रभावी रहेगा।

श्रद्धालुओं की सेहत और आस्था सर्वोपरि
प्रशासन का यह कदम कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, श्रद्धापूर्ण और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। इससे न केवल शिवभक्तों की धार्मिक भावना का सम्मान होगा, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी बना रहेगा। हरिद्वार प्रशासन की यह संवेदनशीलता और सतर्कता यह दर्शाती है कि आस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के लिए की जा रही है ये तैयारियां
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं की दृष्टि से भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी तैनात की जा रही है। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे व अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात का विशेष प्लान तैयार किया गया है। भारी वाहनों के संचालन पर आंशिक प्रतिबंध रहेगा और कांवड़ियों के लिए अलग पैदल मार्ग (कांवड़ पटरी) को सुव्यवस्थित किया जाएगा।

Location : 

Published :