हिंदी
नैनीताल जिले में कैंची धाम के लिए बन रहे बायपास मार्ग का निर्माण तेजी से जारी है। अक्टूबर 2024 तक पूरा होने वाले इस मार्ग से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाम जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
कैंची धाम
Nainital: नैनीताल जिले में मानसखंड परियोजना के तहत कैंची धाम के लिए बायपास मार्ग का निर्माण तेजी से जारी है। यह नई सड़क बन जाने के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कैंची धाम में लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि पूरा काम अक्टूबर 2024 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के अनुसार, बायपास का निर्माण कई चरणों में हो रहा है। पहले चरण में सैनोटोरियम से दूनाखाल तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इस काम के लिए 12 करोड़ 14 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी। बाद में वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद शासन ने 5 करोड़ 5 लाख रुपए अतिरिक्त जारी किए, जिससे पहाड़ी कटान का काम भी शुरू हो सका।
नैनीताल का रहस्यमयी मंदिर, जिसके जल से मिलती है त्वचा रोगों में राहत
अगले चरण में शिप्रा नदी पर 74 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन से 9 करोड़ 63 लाख रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। पुल निर्माण सहित बाकी सभी कार्य 14 जनवरी से शुरू होंगे। विभाग का लक्ष्य है कि संपूर्ण बायपास का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूरा हो जाए।
नैनीताल में फर्जी गाइड सक्रिय, पर्यटक की कार लेकर हुआ फरार, मालरोड में किया बड़ा कारनामा
इस बायपास से पाडली, चौरसा और आसपास के कई गांवों को सीधे लाभ मिलेगा। यह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। अब यात्रियों और श्रद्धालुओं को कैंची धाम में जाम की चिंता किए बिना सीधे अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।
No related posts found.