Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बची जानें

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में रात 1:30 बजे बादल फटने से घरों और गाड़ियों में मलवा और कीचड़ घुस गया। लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। राहत कार्य जारी हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 July 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यह घटना रात के करीब डेढ़ बजे हुई, जब रूमशी गांव और आस-पास के इलाकों में मूसलधार बारिश और आकाशीय बिजली की कड़कड़ाहट के बीच बादल फट गया। इसके चलते घरों में मलवा घुस गया और कई गाड़ियां भी दब गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है।

घरों में घुसा मलवा, गाड़ियों को हुआ नुकसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात के समय जब बादल फटा, तो तेज गर्जना के साथ पानी और मलवा घरों के अंदर घुसने लगा। इससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागे। रूमशी भौसाला और आस-पास के गांवों में मलवा भर गया, जिससे कई गाड़ियां दब गईं और घरों के अंदर मलवा आ गया। इसके कारण मकानों के पटे और दीवारें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

अगस्त्यमुनि में पानी और मलवा भरने से स्थिति गंभीर
अगस्त्यमुनि के नीचे वाले इलाके में जहां पेट्रोल पंप स्थित है, वहां भी मलवा और पानी भर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। हालांकि राहत की बात यह रही कि जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घरों और गाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है।

स्थानीय प्रशासन सक्रिय, राहत कार्य जारी
बता दें कि आपदा नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराई जाएगी।

फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोग अभी भी राहत कार्य की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में इस अचानक आपदा ने क्षेत्रवासियों को एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग कर दिया है।

गौरीकुण्ड में दरकी पहाड़ी यात्रा पर लगा ब्रेक
जहां एक तरफ बदल फटने से तबाही मची है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की गई है। बीती देर रात्रि करीब 03:30 बजे गौरीकुण्ड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 26 July 2025, 11:07 AM IST