नैनीताल में वैज्ञानिकों की चेतावनी; पहाड़ों में बेतहाशा निर्माण से बढ़ रहा बादल फटने का खतरा
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बेतहाशा निर्माण के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते निर्माण, जलवायु परिवर्तन और वन कटाई से स्थानीय मौसम चक्र प्रभावित हो रहा है, जो भूस्खलन और मलबा बहने की घटनाओं को बढ़ा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण गतिविधियों पर नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत है।