हरिद्वार: हरकी पैड़ी में दुकानदार और यात्रियों के बीच हिंसक झड़प, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को हिंसक झडप का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 June 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: हरकी पैड़ी में शुक्रवार को दुकानदार और यात्रियों के बीच के विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। दुकानदारों ने यात्रियों को लाठी-डंडों और खाना बनाने वाले बर्तनों से हमला किया। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के हरकी पैड़ी में दुकानदार और यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

दोनों गुटों के 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पंजाब निवासी सीपू, रोहित, वंश और शिवम हरिद्वार घूमने आए थे। किसी बात पर उनका हरिद्वार में हर की पैड़ी पर स्थित गुलाटी रेस्टोरेंट के लोगों से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई और मार्केट में दौड़ा-दौड़कर यात्रियों को पीटा गया।

अचानक हुई इस लड़ाई से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। क्षेत्र में घूम रहे अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग करने की काफी कोशिश की, हालांकि ऐसे संभव नहीं हो पाया।

बताया जा रहा है कि लड़ाई झठे दोना-पत्तल डालने को लेकर शुरू हुई थी। वहीं हरिद्वार पुलिस ने दुकानदार राजा, पवन समेत चारों यात्रियों को भी मारपीट और आशांति फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हर की पौड़ी एक ऐसा पवित्र स्थल है यहां देश-दुनिया से लोग आते है। अगर यहां कोई भी अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके अलावा प्रशासन ने व्यापारियों और यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं दूसरी तरफ धार्मिक स्थल में विवाद को लेकर श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। बड़ा सवाल यह है कि क्या हरिद्वार का ऑपरेशन लगाम’ वाकई लगाम कस रहा है या हरिद्वार की सड़कों पर बेलगाम भीड़ पुलिस की लाचारी पर ठहाके लगा रही है?

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 21 June 2025, 3:39 PM IST

Advertisement
Advertisement