

चारधाम यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन एलर्ड मोड पर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यात्रा मार्ग पर क्यूआर कोड से मिलेगी अहम जानकारी
हरिद्वार: चारधाम यात्रा की शुरुआत होने 30 अप्रेैल से होने जा रही है। जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में गुरुवार को यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए। बोर्ड पर क्यूआर कोड लगाए गए है, जिन्हें स्कैन करने से पार्किंग, डायवर्जन सहित अन्य जानकारी मिल सकेगी। बिना पूछे ही सभी श्रद्धालुओं को यह जानकारी मिलेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस और प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गया। हरिद्वार पुलिस ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्ग को तकनीकी और सूचना व्यवस्था से व्यवस्थित किया है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए गुरुवार को यातायात पुलिस कर्मियों ने यात्रा मार्ग पर क्यूआर कोड सहित अलग-अलग जानकारी लिखे फ्लैक्स बोर्ड स्थापित किए। इन बोर्ड के जरिये यात्रियों को आसानी से डायवर्जन, स्थान, पार्किंग आदि आवश्यक जानकारी मिल पाए।
एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यात्रियों की सुगमता और आसानी के लिए क्यूआर का निर्माण किया गया है। इसे स्कैन कर यात्री आसानी से पार्किंग, रूट डायवर्जन, फोटो/ वीडियो गैलरी, खोया पाया केंद्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिला दूरभाष संपर्क सूची आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में किसी भी तरह से कहीं इधर उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड से यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा सुगम के साथ स्मार्ट भी होगी। तीर्थयात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर विस्तृत जानकारी ले सकेंगे। साथ ही भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रखने में मदद मिलेगी।
एसएसपी ने बताया कि यह योजना अमल में लाई गई है। यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान रात दिन इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर सभी अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच सचिव आर राजेश कुमार धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने पहले डामकोठी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में स्थलीय निरीक्षण कर आवागमन समेत पार्किंग और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।