

हरिद्वार के रुड़की में नगर पंचायत रामपुर के सफाई कर्मियों के साथ मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है।
हरिद्वार में सफाई कर्मियों का हल्लाबोल
हरिद्वार: रुड़की में नगर पंचायत रामपुर के सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना ने शहर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। शुक्रवार को देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले सफाई कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारी ग्रीन पार्क कॉलोनी से लेकर रामपुर तक आक्रोश रैली निकालते हुए नारेबाजी करते रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कर्मचारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। रैली के दौरान उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की गरिमा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश गोगोलिया ने कहा कि सफाई कर्मियों को समाज का अहम अंग माना जाना चाहिए, लेकिन उनके साथ हो रही हिंसा और अभद्रता निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदानी "ब्लू" और राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप को भी दी जा चुकी है।
गोगोलिया ने यह भी कहा कि क्षेत्र की अन्य नगर पंचायतें जैसे इमलीखेड़ा और कलियर ने इस आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। प्रदर्शन में निगम रुड़की शाखा के अध्यक्ष दीपक कुमार, महामंत्री काकी रानी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद डोगरा, सोनू बिरला, राहुल, दीपक राजा, धीरज, शुभम, मोंटू सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। फिलहाल नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और स्थिति सामान्य करने के लिए प्रशासन पर भारी दबाव है।
बता दें कि दो दिन पहले रामपुर नगर पंचायत में नाले की सफाई करते समय कुछ दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस को शिकायत करने के बावजूद आरोपी दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर जमकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था।