Haridwar Protest: बिजली कटौती को लेकर जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का प्रदर्शन

पंचपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हेमाभंडारी के नेतृत्व में विद्युत विभाग धनोरी कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। भंडारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

Haridwar: ज्वालापुर विधानसभा के पंचपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हेमाभंडारी के नेतृत्व में विद्युत विभाग धनोरी कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, शहजाद, गुलफाम सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि पंचपुरी क्षेत्र के उपभोक्ता लंबे समय से अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं। कभी घंटों की कटौती तो कभी वोल्टेज की भारी कमी के कारण क्षेत्रवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

नेताओं ने बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में बिजली की अनियमितता से न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता बल्कि छोटे व्यापारी और छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। बार-बार की कटौती के कारण इन्वर्टर और उपकरण भी खराब हो रहे हैं। क्षेत्र की महिलाएं और बुजुर्ग रातभर बिजली का इंतजार करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

भंडारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का मकसद आम जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना और प्रशासन को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मजबूर करना है।

अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा और बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि पंचपुरी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की पूर्व सूचना तक नहीं दी जाती, जिससे कामकाज और दिनचर्या दोनों प्रभावित हो रहे हैं। अब पार्टी के इस हस्तक्षेप से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि शायद उनकी समस्या पर प्रशासन ठोस कार्रवाई करेगा।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 8 August 2025, 8:33 PM IST