

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता एक युवक का शव रसूलपुर फोरलेन के पास बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सनसनी
हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता एक युवक का शव रसूलपुर फोरलेन के पास बरामद हुआ। मृतक की पहचान सुनहरा गांव निवासी मुन्ना (उम्र 31 वर्ष) पुत्र मिठवा के रूप में हुई है, जो बैटरी रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुन्ना 16 मई 2025 को बैटरी रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, 17 मई को मुन्ना का रिक्शा सालियर से मंगलौर फोरलेन के किनारे लावारिस हालत में खड़ा मिला। इस पर परिजनों की चिंता और बढ़ गई।
रविवार सुबह सालियर के पास निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों में मुन्ना का शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के गले में कपड़े की बेल्ट कसी हुई थी, जिससे गला घोंटकर उसकी हत्या की गई प्रतीत होती है। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और परिजनों से पूछताछ शुरू की। मृतक के पिता मिठवा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है और पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही मुन्ना के संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मुन्ना की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर हत्यारे को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।