

भगवानपुर क्षेत्र के अलावलपुर निवासी किसान भोपाल सिंह के खेत में चोरी करने पहुंचे कुछ चोरों की योजना उस समय विफल हो गई जब उनका वाहन खेत में ही फंस गया। घटना से हड़कंप मच गया और चोर वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
चोरों की योजना विफल
Haridwar: भगवानपुर क्षेत्र के अलावलपुर निवासी किसान भोपाल सिंह के खेत में चोरी करने पहुंचे कुछ चोरों की योजना उस समय विफल हो गई जब उनका वाहन खेत में ही फंस गया। घटना से हड़कंप मच गया और चोर वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार भोपाल सिंह का खेत मुकंपुर कालेवाला के जंगल में स्थित है। बीती रात कुछ चोर खेत के किनारे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटकर वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान चोरों की पिकअप खेत में ही दलदल में फंस गई। वाहन को निकालना असंभव देख चोरों ने मौके पर ही वाहन छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
सुबह जब भोपाल सिंह को चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी अकबरपुर कलांसी निवासी शकील है। पुलिस ने छापेमारी कर शकील को हसनपुर बड़कल मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इस दिन लगेगा भव्य रोजगार मेला
भगवानपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी शकील को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
हरिद्वार वासियों के लिए खुशखबरी, इस खास मौके पर हुआ अस्पताल का भव्य विस्तार
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर चिंता जताई और कहा कि इस प्रकार की चोरी से न केवल किसानों को भारी नुकसान होता है बल्कि जंगलों और पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की भावना है और उम्मीद जताई जा रही है कि शेष आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।