Haridwar News: भाजपा विधायक आदेश चौहान को एक साल की सजा

सीबीआई कोर्ट ने हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक आदेश चौहान को एक साल की सजा सुनाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 26 May 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। यह फैसला एक पुराने मारपीट मामले में आया है, जिसमें विधायक समेत उनकी भतीजी दीपिका और चार अन्य को दोषी ठहराया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2017 का है, जब विधायक चौहान पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी भतीजी के पति मनीष के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट की थी। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच की थी और सबूतों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने विधायक आदेश चौहान के साथ-साथ भतीजी दीपिका, दो पुलिसकर्मी – दिनेश और राजेंद्र तथा दो अन्य आरोपियों को दोषी माना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप था कि दहेज उत्पीड़न के एक मामले को लेकर विधायक के कहने पर पुलिस ने मनीष को हिरासत में लिया था और थाने में ही उसके साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित मनीष की ओर से इस घटना की शिकायत उच्च न्यायालय में की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।

इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी।

सीबीआई ने जांच के दौरान कोर्ट में कई अहम सबूत और गवाह पेश किए, जिनके आधार पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा कि विधायक के प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर पुलिस को निजी विवाद में हस्तक्षेप के लिए उकसाया गया, जो कानून की दृष्टि से एक गंभीर अपराध है।

इस मामले में शामिल एक पुलिसकर्मी की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि अन्य दोषियों को कोर्ट ने एक-एक साल की सजा सुनाई है।

यह फैसला राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर सकता है, खासकर उस समय जब भाजपा उत्तराखंड में कानून व्यवस्था और "जीरो टॉलरेंस" की नीति को लेकर जनता के बीच प्रचार कर रही है।

फिलहाल, विधायक आदेश चौहान की ओर से इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने की संभावना जताई जा रही है।

सीबीआई कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक आदेश चौहान की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Location : 

Published :