CBI कोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक धोखाधड़ी मामले में कंपनी समेत 6 आरोपी दोषी करार, जानें क्या मिली सजा?
अहमदाबाद की सीबीआई अदालत ने बैंक धोखाधड़ी मामले में मेसर्स जल्पा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और छह व्यक्तियों को दोषी ठहराते हुए तीन साल की कैद और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। मामले में 8.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी साबित हुई। सीबीआई की जांच में पता चला कि ऋण की राशि निर्धारित उद्देश्य के बजाय अन्य उपयोगों में खर्च की गई थी।