हरिद्वार: Somvati Amavasya पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्वार में सोमवार को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 May 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु तड़के चार बजे से ही हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का खास माहतम है। सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान,पूजा पाठ और पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण पीपल के वृक्ष की पूजा खासतौर पर की जाती है।

शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन जपतप, स्नान, दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। इसके चलते हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं, इस भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं ताकि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

सोमवती अमावस्या पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान और पूजा पाठ करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। इस मौके पर पहुंचे सभी श्रद्धालु मां गंगा से देश में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे है।

हालत ये हैं कि हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां वाहनों का भी भारी दबाव हो गया है। हाईवे पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है।

यही नहीं नजीबाबाद से आने वाले वाहनों के लिए पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की है। साथ ही सिडकुल क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है ।

वाहनों का दबाव बढ़ने पर ऑटो विक्रम व ई रिक्शा को डायवर्ट किया जाएगा। लेकिन अभी हालात जस के तस हैं। रविवार की भीड़ ने पूरे संकेत दे दिए कि सोमवती अमावस्या के दिन यहां क्या हाल होगा ।

Location : 

Published :