हिंदी
जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए व्यापक अभियान के अंतर्गत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Haridwar: हरिद्वार जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए व्यापक अभियान के अंतर्गत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। साथ ही अवैध कारोबार में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी कब्जे में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 नवंबर 2025 को कोतवाली मंगलौर पुलिस क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर रोके गए युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पूछताछ और पहचान के बाद आरोपित की पहचान नावेद पुत्र असगर निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार के रूप में हुई।
नशीले पदार्थों की इतनी बड़ी मात्रा बरामद होने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। यह बरामदगी न सिर्फ हरिद्वार पुलिस की चौकसी का परिणाम है, बल्कि जनपद को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया तस्कर स्मैक को अवैध रूप से छोटे-छोटे पैकेटों में बेचने की फिराक में था। किन्तु समय रहते पुलिस ने उसे धर दबोचा, जिससे एक बड़ी खेप बाजार में पहुंचने से रोक दी गई।
आरोपित के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उससे जुड़े नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों की भी गहन जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
Haridwar News: ढिकाला जोन में लौटे जंगल के रंग, पर्यटकों के लिए सफारी और नाइट स्टे की शुरुआत
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 बलवीर सिंह, अ0उ0नि0 गजपाल राम, हे0कानि0 अशोक मलिक, हे0कानि0 श्यामबाबू, कानि0 रविन्द्र और कानि0 मनीष शामिल रहे। टीम ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए नशा तस्करी के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।