Haridwar News: दिनदहाड़े हुई ऐसी वारदात, मच गया हड़कंप; 22 वर्षीय युवक को मारी गोली और…

जमालपुर कला में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 22 वर्षीय युवक सुमित चौधरी की हत्या कर दी। सुमित पर हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुमित को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 30 September 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर दिनदहाड़े हुई वारदात से दहल उठी। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 22 वर्षीय युवक सुमित चौधरी की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुमित पर हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुमित को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Uttarakhand News: DM के सख्त निर्देश- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जानें क्यों कहा ऐसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से गोलीबारी और आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला लगातार सामने आ रही है। इससे पहले भी कई बार अज्ञात बदमाश खुलेआम फायरिंग कर पुलिस को चुनौती देते रहे हैं। पुलिस ने भले ही अब तक कई घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा हो, लेकिन लगातार हो रही वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे। लोगों में भय का माहौल है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

Haridwar News: नवरात्रि पर मां मनसा देवी में लगा भक्तों का तांता; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।

इस वारदात ने एक बार फिर धर्मनगरी में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि आपराधिक तत्व सक्रिय हैं और पुलिस को और सख्ती बरतने की आवश्यकता है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 30 September 2025, 3:13 PM IST