Haridwar News: नवरात्रि पर मां मनसा देवी में लगा भक्तों का तांता; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

हरिद्वार के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां मनसा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां के दर्शन कर सकें।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 30 September 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

Haridwar: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होते ही हरिद्वार के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां मनसा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। प्रशासन का कहना है कि इस बार सुरक्षा और सुविधा दोनों पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां के दर्शन कर सकें।

मां मनसा देवी मंदिर, जो हरिद्वार की आस्था का प्रमुख केंद्र है, नवरात्रि पर श्रद्धालुओं से खचाखच भर जाता है। इसी को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। साथ ही, एंटी रोमियो स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की विशेष टीमें भी मुस्तैदी से गश्त कर रही हैं।

Uttarakhand: भाजपा में टिकट के लिए बढ़ी हलचल, क्या स्थानीय नेता होगा गद्दी का दावेदार?

प्रशासन ने इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है। इसके लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए गए हैं। सीढ़ियों और रोपवे मार्ग पर भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है, जहां से मंदिर क्षेत्र की गतिविधियों पर पल-पल की नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात हैं, जिनमें एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई; चेकिंग में पकड़ा नशा कारोबारी, यहां जानें पूरा मामला

इस बार प्रशासन ने सफाई व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति पर भी जोर दिया है। नगर निगम की टीमें लगातार सफाई कार्य कर रही हैं। साथ ही, जगह-जगह पेयजल के स्टॉल और विश्राम स्थल बनाए गए हैं। श्रद्धालु भी प्रशासन की इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। भक्तों का कहना है कि इस बार व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक बेहतर और व्यवस्थित लग रही हैं।

नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां मनसा देवी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। प्रशासन और पुलिस का दावा है कि श्रद्धालु बिना किसी डर और असुविधा के मां के दर्शन कर सकेंगे।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 30 September 2025, 2:36 PM IST