Haridwar: नशे पर मंगलौर पुलिस का वार, नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार में पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई नशीले इंजेक्शन और सिरिंज बरामद की हैं।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 13 September 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

Haridwar: प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर नशे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 16 नशीले इंजेक्शन और 19 सिरिंज बरामद की गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे के इंजेक्शन बेचने के फिराक में है। इस पर टीम ने तुरंत दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान

पूछताछ में आरोपी की पहचान आमिर पुत्र रसीद निवासी मोहल्ला किला, थाना कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई। आमिर नशे के इंजेक्शन बेचकर युवाओं को लत लगाने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 16 रसीले इंजेक्शन और 19 सिरिंज बरामद किए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नशे के ये इंजेक्शन कहां से लाए गए और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अभियान के दौरान ऐसे तत्वों पर लगातार दबिश दी जाएगी। मंगलौर पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भी राहत की भावना है। लोगों का कहना है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए।

महायोजना 2041 और बस अड्डे के स्थानांतरण पर व्यापारियों का गुस्सा, हरिद्वार में जोरदार विरोध प्रदर्शन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर यह अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनपद को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना है।

पुलिस  का बयान

पुलिस को लगातार निर्देश दिए गए हैं कि नशे के इंजेक्शन, गांजा, अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर के अंतर्गत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो नशा माफियाओं और सटोरियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।

Location :