हल्द्वानी ट्रैफिक मास्टर प्लान लागू, शहर में बसों की आवाजाही पर नई पाबंदियां; नैनीताल पुलिस के कड़े निर्देश शुरू

हल्द्वानी में ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए नैनीताल पुलिस ने नया ट्रैफिक मास्टर प्लान लागू कर दिया है। वोल्वो और इंटरसिटी बसों के शहर में प्रवेश पर नई पाबंदियां लगाई गई हैं और चालकों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन कदमों से शहर की सड़क व्यवस्था में बड़ी राहत मिलेगी।

हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नैनीताल पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को वोल्वो, इंटरसिटी और सिडकुल रूट पर चलने वाली बसों के संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शहर में यातायात को व्यवस्थित करना और बड़ी गाड़ियों की अनियंत्रित आवाजाही से होने वाले जाम को रोकना था। यह बैठक एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आयोजित की गई।

बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगेगी रोक

यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा की निगरानी में हुई बैठक में बस संचालकों को साफ निर्देश दिए गए कि अब वोल्वो बसों को नरीमन तिराहा और होंडा शो रूम तिराहा पार कर शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस के अनुसार बड़े वाहनों के शहर के भीतर घुसने से कई बार घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे न केवल आम जनता परेशान होती है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ता है।

हल्द्वानी फर्जी प्रमाण पत्र कांड: 19 साल से चल रहा था घोटाले का खेल, जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

इन प्रतिबंधित मार्गों पर बहु-एक्सल और बड़ी बसों के प्रवेश पर रोक लगाकर पुलिस शहर के कोर क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम करना चाहती है। इससे हल्द्वानी के मुख्य बाज़ारों और अस्पताल क्षेत्रों में भीषण जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

बस चालकों को दिए गए सख्त निर्देश

बैठक में बस संचालकों और चालकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

  • शहर की सीमाओं में बसों की गलत पार्किंग बिल्कुल न करें।
  • यातायात नियमों का हर हाल में पालन करें।
  • शहर की सीमा में प्रेसर हॉर्न का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • निर्धारित मार्गों से ही बसों का संचालन किया जाए।

पुलिस का कहना है कि इन निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ तत्काल चालान, वाहन सीज़ और आवश्यकतानुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हल्द्वानी में शुरू हुआ 7 दिन का सहकारिता मेला, कल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री; जानें क्या है खास

जाम से राहत दिलाना प्राथमिकता

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में बढ़ते जाम को रोकना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बड़े वाहनों के अनियमित संचालन के कारण हर दिन हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी। नए नियम लागू होने के बाद से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने बस संचालकों से सहयोग की अपील की और कहा कि यदि सभी नियमों का पालन करेंगे तो हल्द्वानी की ट्रैफिक व्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 November 2025, 7:21 PM IST