

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास नहर में 30 वर्षीय युवक रवि कुमार उर्फ मोनू गिर गया। पुलिस और SDRF की टीमें उसकी खोजबीन में लगी हैं, लेकिन नहर कवरिंग के कारण खोज में दिक्कत हो रही है।
हल्द्वानी में नहर में गिरा युवक
Haldwani: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलटैक्स के पास मंगलवार दोपहर एक युवक नहर में गिर गया, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हुई हैं। युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने नहर कवरिंग होने के कारण खोज अभियान में काफी दिक्कतों का सामना कर रही है।
मूल रूप से मुरादाबाद जिले के कांठ निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार उर्फ मोनू काठगोदाम के इंद्रानगर इलाके में अपनी दीदी मंजू लता के साथ रहता है। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। युवक यहां आते-जाते रहता था। रवि के जीजा प्रदीप ने बताया कि मंगलवार को दोपहर कॉलटैक्स के पास नहर के अंदर की ओर वह खड़ा था और कुछ ही देर बाद अचानक नहर में गिर गया।
Haldwani News: दमुवाढूंगा में जमीन खरीद-बिक्री और निर्माण पर रोक, SDM ने जारी किया सख्त आदेश
स्थानीय लोगों ने जैसे ही युवक के नहर में गिरने की सूचना दी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। मौके से मोनू की चप्पल बरामद हुई है। कॉलटैक्स की यह नहर मुखानी तक कवर है, जिससे सर्च ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
हल्द्वानी के काठगोदाम कॉलटैक्स के पास एक युवक नहर में जा गिरा। पुलिस और SDRF उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन नहर की कवरिंग की वजह से खोज में मुश्किल हो रही है। युवक की चप्पल मिली है, पर अभी तक कोई सुराग नहीं। #Haldwani #MissingPerson #RescueOperation pic.twitter.com/f4oXyrQnJR
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 27, 2025
सुरक्षा की दृष्टि से गौला बैराज को भी बंद कर दिया गया है ताकि नहर में पानी का बहाव रोका जा सके और युवक की खोज में मदद मिल सके। चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम दिलीप कुमार ने बताया कि सर्च अभियान अभी भी जारी है, लेकिन नहर की कवरिंग के कारण खोज में बाधा आ रही है।
स्थानीय लोग भी युवक की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से उसकी जल्द से जल्द खोज निकालने की मांग कर रहे हैं। नहर का यह क्षेत्र जटिल है और गहरे पानी के कारण तलाश अभियान में तकनीकी मदद भी मांगी जा रही है।
Haldwani News: दमुवाढूंगा में जमीन खरीद-बिक्री और निर्माण पर रोक, SDM ने जारी किया सख्त आदेश
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नहर के दोनों किनारों पर लगातार तलाश कर रही हैं। इसके अलावा, ड्रोन कैमरा और गोताखोरों की मदद से भी युवक की खोजबीन तेज की गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।