हल्द्वानी हत्याकांड: लापता बच्चे की हत्या का रहस्य बरकरार, नहीं मिला मासूम का सिर और हाथ, जांच तेज

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 12 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस को बच्चे का सिर और दाहिना हाथ नहीं मिला है, और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 August 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी जनपद में उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब गोलापार क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे की लाश बरामाद हुई थी। बता दें कि घटना के दूसरे दिन भी नैनीताल पुलिस की जांच तेज है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अब तक बच्चे का सिर और दाहिना हाथ नहीं मिला है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हो पाया है, जिससे जांच और पेचीदा हो गई है।

क्या मर्डर घटनास्थल पर हुआ या कहीं और?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बच्चे की हत्या उसी स्थान पर की गई जहां लाश मिली या फिर हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया। इस रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटनास्थल पर लगातार फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड काम कर रहे हैं। टीमों की कोशिश है कि घटनास्थल से कोई ऐसा सबूत मिले जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ये है पूरा मामला
खेतों के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। मृतक बच्चा एक प्रवासी मजदूर का बेटा बताया जा रहा है, जो बटाई पर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, बच्चा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे कुछ मजदूरों को एक कट्टे से बदबू महसूस हुई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मौजूद था। शव की हालत देख प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या करने का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, स्थानीयों में आक्रोश
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वहीं, स्थानीय लोगों में इस जघन्य हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 7 August 2025, 2:03 PM IST