Haldwani Car Fire: चलती कार बनी आग का गोला, मौके पर मची अफरा तफरी

हल्द्वानी के गौलापार खेड़ा मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम थाने की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।

Haldwani: हल्द्वानी में चलती कार में आग लगने की एक और घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को फिर से चिंता में डाल दिया है। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार खेड़ा मार्ग पर यूके-04 एएच-3233 नंबर की एक कार अचानक धुआं छोड़ने लगी। ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार के आगे वाले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। अचानक हुई इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग तुरंत सुरक्षित दूरी पर हट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम थाने की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने मिलकर तुरंत रेस्पॉन्स देते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि समय पर कार्रवाई होने से कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि आग की चपेट में आने से कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहन मालिक को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

Haldwani News: युवाओं को बड़ी सौगात, हल्द्वानी में खुला उत्तराखंड का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस

स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्द्वानी क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से सड़क पर खड़ी और चलती कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं के चलते वाहन चालकों में डर का माहौल बना हुआ है, क्योंकि किसी भी समय गाड़ी में तकनीकी खराबी से ऐसी स्थिति बन सकती है।

Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे युवक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

फिलहाल पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती अंदाजा तकनीकी खराबी या वाहन में किसी तरह के शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि वास्तविक कारण क्या है, यह जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमित रूप से अपनी गाड़ियों की सर्विसिंग कराएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 23 December 2025, 7:33 PM IST