गोरखपुर पुलिस ने चोरी के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

जनपद गोरखपुर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 August 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के  जनपद गोरखपुर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नितेश निषाद उर्फ गोलू, सुमित गुप्ता और दीपक उर्फ शुभम राजभर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार दिनांक 17 अगस्त 2025 को अभियुक्तों ने वादी की मोटरसाइकिल चुरा ली थी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा संख्या 530/2025, धारा 303(2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भारतीय दंड संहिता को भी जोड़ा गया है।

Gorakhpur News: खजनी में राष्ट्रीय व्योश्री योजना, वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये चीज

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

नितेश निषाद उर्फ गोलू, पुत्र रामखेलावन निषाद, निवासी भरवलिया शिव मंदिर, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर। सुमित गुप्ता, पुत्र बैजनाथ गुप्ता, निवासी महीमाट, थाना खोराबार, हाल पता भगत चौराहा, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर।दीपक उर्फ शुभम राजभर, पुत्र रविन्द्र राजभर, निवासी भरवलिया, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आनंद उपाध्याय, प्रधान उपनिरीक्षक राकी गुप्ता, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल आशुतोष यादव शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में की गई।

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी...

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। यह सफलता गोरखपुर पुलिस के अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। जनपद में चोरी और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

गोरखपुर महुआडाबर खोरठा में खड़ंजा उखाड़ने को लेकर बवाल, जमकर हुई मारपीट

 

Location :