

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत खोरठा ग्राम सभा में मंगलवार को सरकारी धन से बने खड़ंजे को उखाड़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खड़ंजा उखाड़ने का एक पक्ष ने विरोध किया, तो दूसरा पक्ष फौजदारी पर उतारू हो गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी अंतर्गत खोरठा ग्राम सभा में मंगलवार को सरकारी धन से बने खड़ंजे को उखाड़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खड़ंजा उखाड़ने का एक पक्ष ने विरोध किया, तो दूसरा पक्ष फौजदारी पर उतारू हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन गांव में देर तक तनाव का माहौल बना रहा।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, खोरठा गांव में खडंजा नाले और खडंजा को लेकर कई महीनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को सूरज निषाद, पुत्र रामकेदार, के घर जाने वाले रास्ते पर बने खड़ंजे को उखाड़ने का प्रयास किया गया। आरोप है कि सरोज यादव (पत्नी राजेश यादव, उम्र 24 वर्ष), शीला यादव (पत्नी रविन्द्र यादव, उम्र 35 वर्ष), सरोज यादव (पत्नी कमलेश, उम्र 28 वर्ष), सरोज यादव (पत्नी वीरेंद्र यादव, उम्र 45 वर्ष), मोहन यादव (पुत्र वीरेंद्र यादव) और रविन्द्र यादव (पुत्र नंदू यादव) समेत दर्जनों लोग एकत्र होकर खड़ंजा उखाड़ दिए ।
गोरखपुर में मॉडल ग्रामों में प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, स्वच्छता की नई पहल
दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में...
जब सूरज निषाद ने इसका विरोध किया, तो मामला तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और बात मारपीट तक पहुंच गई। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने महुआडाबर चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस से भीड़ में मौजूद कुछ महिलाएं उलझ गईं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। चौकी प्रभारी आभिषेक सिंह ने तत्काल खजनी थाना को सूचित किया। इसके बाद थानाध्यक्ष अनूप सिंह भारी पुलिस बल और महिला आरक्षियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले आई।
पुराने विवाद को जल्द सुलझाने की जरूरत...
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि विवाद पुराने खड़ंजे को लेकर था। एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए खड़ंजा उखाड़ने की कोशिश की और महिलाओं को आगे कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने विवाद को जल्द सुलझाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।