Gorakhpur News: खजनी में राष्ट्रीय व्योश्री योजना, वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये चीज

गोरखपुर के  खजनी विकास खंड कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत आयोजित एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भरता का उपहार मिला। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 August 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर के  खजनी विकास खंड कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत आयोजित एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भरता का उपहार मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान, ब्लॉक प्रमुख आंशु सिंह, मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, धरणी धर राम त्रिपाठी और खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। जिम्मेदार अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार और सफल बनाया।

वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त उपकरणों का वितरण
कार्यक्रम में चयनित वरिष्ठ नागरिकों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, छड़ी, रेनकोट और अन्य दैनिक उपयोग के आवश्यक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। मंच से अतिथियों ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “हमारे वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। राष्ट्रीय व्योश्री योजना उनके जीवन को सुगम, स्वावलंबी और सम्मानजनक बनाने का एक अनुपम प्रयास है।” उन्होंने सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि विकलांगजनों को ‘दिव्यांग’ जैसे सम्मानजनक शब्दों से नवाजकर सरकार ने उनकी गरिमा को और बढ़ाया है।

ब्लॉक प्रमुख आंशु सिंह ने कहा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा, “हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। यह योजना बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास के साथ जीने का अवसर दे रही है। हमारा संकल्प है कि हर पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचे।”

बुजुर्गों के चेहरों पर छाई खुशी

उपकरण प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर खुशी और संतोष की चमक साफ झलक रही थी। ट्राईसाइकिल और बैसाखी जैसे उपकरणों ने उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि समाज और सरकार के प्रति उनकी कृतज्ञता को भी गहरा किया। एक लाभार्थी ने भावुक होकर कहा, “इन उपकरणों ने हमारे जीवन को नई दिशा दी है। अब हम बिना किसी की मदद के अपने काम कर सकते हैं। यह हमारे लिए सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है।”

सम्मान और सहारे का मजबूत संदेश

यह समारोह न केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मजबूत सहारा बना, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि सरकार अपने बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की दिल खोलकर सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।
खजनी से गूंजी जोरदार खबर

संवेदनशीलता और जिम्मेदारी...

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत यह आयोजन खजनी में वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में नई रोशनी लेकर आया। यह न केवल सरकार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर और सम्मानित जीवन जीने की ताकत भी देता है। यह योजना बुजुर्गों के लिए एक मजबूत सहारा बनकर उभरी है, जो उन्हें समाज में गर्व के साथ जीने का हौसला दे रही है। खजनी की यह पहल हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनना चाहता है!

 

Location :