

रुद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव 2025 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 1342.84 करोड़ रुपये की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने इन्हें राज्य के विकास और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। जनसमूह ने घोषणाओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
Rudrapur: रुद्रपुर में आयोजित भव्य निवेश उत्सव 2025 में उत्तराखंड को विकास की नई सौगात मिली। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के लिए 1342.84 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को विकास के हर क्षेत्र में मजबूत बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मॉडल राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेगा।
चार योजनाओं का लोकार्पण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम के दौरान 79.34 करोड़ रुपये की लागत से बनी चार योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें पिथौरागढ़ जिला कारागार, चंपावत जिले के दो राजकीय पॉलिटेक्निक भवन और पुलिस विभाग के आवासीय भवन शामिल हैं। वहीं, 1263.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 16 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इन प्रमुख योजनाओं में हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन और बस टर्मिनल का विकास, वर्षा जल प्रबंधन और सड़क निर्माण कार्य, टनकपुर पेयजल आपूर्ति योजना, ऊधम सिंह नगर में कामकाजी महिला छात्रावास, हरा वाला में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, नैनीताल में सरफेस पार्किंग, पीएसी आवासीय परिसर और पुलिस विभाग के कानूनी क्रियान्वयन हेतु वर्चुअल क्लासरूम शामिल हैं।
नई दिशा देंगी ये परियोजनाएं
बताते चलें कि इसके अलावा चंपावत में मल्टीलेवल कार पार्किंग, रुद्रपुर में सड़कों का चौड़ीकरण और गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण भी इन योजनाओं का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई दिशा देंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
जनसमूह ने किया घोषणाओं का स्वागत
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवेश के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनसमूह ने जोरदार तालियों के साथ इन घोषणाओं का स्वागत किया और विकास के इस सुनहरे अध्याय के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।