Garhwal News: गुपचुप तरीके से हो रही रेव पार्टी का खुलासा, 37 लोग गिरफ्तार

पौड़ी जनपद पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित ईवाना रिसॉर्ट में चल रही गुपचुप रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 August 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

गढ़वाल: पौड़ी जनपद पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित ईवाना रिसॉर्ट में चल रही गुपचुप रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 28 पुरुष और 9 महिलाओं को मौके से पकड़ लिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने यह छापेमारी की। थाना अध्यक्ष संतोष पटवाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंद सीजन में एक रिसॉर्ट में अवैध तरीके से रेव पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 37 लोगों को हिरासत में ले लिया।

कैंपिंग स्थलों को बंद करने के निर्देश

पुलिस जांच में सामने आया कि रिसॉर्ट स्वामी प्रशांत ने एसडीएम यमकेश्वर के आदेशों की अवहेलना की थी। मानसून के दौरान सुरक्षा कारणों से रिसॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद प्रशांत ने रिसॉर्ट को अवैध तरीके से संचालित किया। वहीं, पूछताछ में आयोजक मनोज कुमार निवासी मवाना का नाम सामने आया, जो चितारी एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है।

28 दुकानदारों को इस पार्टी में

पुलिस के अनुसार कंपनी ने मनोज को मानसून सीजन में 4 करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उसने उर्वरक डिस्ट्रीब्यूटरों और दुकानदारों को लुभाने के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया। पहले चरण में उसने मुजफ्फरनगर के 28 दुकानदारों को इस पार्टी में बुलाया था।

कानून तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई..

पुलिस ने रिसॉर्ट स्वामी प्रशांत और आयोजक मनोज सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। थाना अध्यक्ष संतोष पटवाल ने बताया कि क्षेत्र के सभी रिसॉर्ट और कैंपिंग स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवांछनीय गतिविधियों और कानून तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और पीआरडी जवानों की विशेष टीम...

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, एएसआई भानु प्रताप समेत पुलिस और पीआरडी जवानों की विशेष टीम शामिल रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पर्यटन स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का संदेश भी गया है।

 

Location :