Doiwala News: वीर बाल दिवस के अवसर पर किया गया ये खास कार्यक्रम का आयोजन

डोईवाला क्षेत्र के माजरी ग्रांट स्थित भगत रविदास गुरुद्वारा शेरगढ़ जाखन में वीर बाल दिवस के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

Doiwala: डोईवाला क्षेत्र के माजरी ग्रांट स्थित भगत रविदास गुरुद्वारा शेरगढ़ जाखन में वीर बाल दिवस के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन शहीदी सप्ताह के अंतर्गत किया गया, जिसमें सिख इतिहास के महान बलिदानी बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को नमन किया गया। गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूरे वातावरण में श्रद्धा का भाव दिखाई दिया।

सुखमणि साहिब पाठ और कीर्तन

कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारे में सुखमणि साहिब के पाठ किए गए। इसके साथ ही भजन-कीर्तन के माध्यम से वीर बाल दिवस और साहिबजादों की शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कीर्तन के दौरान संगत भावविभोर नजर आई और गुरु परंपरा के बलिदानों को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने बताया कि साहिबजादों का बलिदान धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा का प्रतीक है।

Year Ender 2025: इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने बनाएं सबसे ज्यादा रन

विधायक ने बताया बलिदान का महत्व

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि सिख समाज ने अपने अद्वितीय बलिदानों से धर्म की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादों का बलिदान पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन साहस, सत्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है।

गुरुद्वारा प्रधान का संबोधन

गुरुद्वारा प्रधान राजकुमार राज ने अपने संबोधन में गुरु महाराज के साहिबजादों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बहुत कम उम्र में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।

जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, प्रधान निशा देवी, गुरजीत सिंह, परमिंदर सिंह, जरनैल सिंह, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, सुंदर दास, पंकज रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यक्रम की सराहना की।

ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर बना वरदान, 150 से अधिक लोगों को मिली विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान संगत में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने गुरु इतिहास को सुनकर साहिबजादों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और शहीदी सप्ताह के महत्व को समझा। कार्यक्रम का समापन अरदास के साथ किया गया।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 26 December 2025, 5:50 PM IST