ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर बना वरदान, 150 से अधिक लोगों को मिली विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा

फतेहपुर के ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा में आयोजित बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गईं। एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच और परामर्श प्रदान किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 December 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

Fatehpur: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा, ब्लॉक धाता में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह शिविर 26 दिसंबर को एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया

विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी बनी आकर्षण

स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईंग्रामीणों को महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, आंखों की जांच और सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श दिया गयाविशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित उपचार की सलाह दी

निःशुल्क जांचों से मिली बड़ी राहत

शिविर के दौरान कई प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की गईं, जिनमें रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप, एसजीओटी, एसजीपीटी और विडाल टेस्ट शामिल रहेआंखों की जांच के लिएयूनिक चश्मे वाले, धाताकी टीम द्वारा दृष्टि परीक्षण किया गया, जिससे कई ग्रामीणों को अपनी आंखों की समस्या के बारे में सही जानकारी मिल सकी

शादी के 9 साल बाद पति ने दिया पत्नी को जहर, 2 बच्चों का जीवन किया बर्बाद; जानें इसके पीछे की वजह

आशा कार्यकर्ताओं और मेडिकल टीम की अहम भूमिका

चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईवहीं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया और शिविर में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की

गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह

शिविर का उद्घाटन पूर्व सैनिक धीरेंद्र सिंह ने कियाइस अवसर पर दिनेश सिंह उर्फ दिन्नू, राजेश सिंह उर्फ गब्बू, इंद्र नारायण सिंह, अरमान सिंह और डॉ. माइकन कुशल पाल सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेसभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक अहम कदम बताया

सोनभद्र पुलिस की बड़ी कामयाबी: आलू के बोरों में छिपी 37 लाख की अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से लेकर बिहार तक फैला जाल

ग्रामीणों ने की ऐसे शिविरों की मांग

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श मिलने पर संतोष व्यक्त कियाग्रामीणों का कहना था कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें समय पर इलाज और सही सलाह मिलती हैउन्होंने भविष्य में भी इस तरह के और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की मांग की

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 4:39 PM IST