Deharadun News: उत्तराखंड को यूपी से पेंशन हिस्सेदारी के 1600 करोड़, जानें पूरी खबर

महत्वपूर्ण भुगतान को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

 देहरादून: उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को पेंशन हिस्सेदारी के तौर पर 1600 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि जारी कर दी है। इस महत्वपूर्ण भुगतान को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।

पेंशन हिस्सेदारी के भुगतान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 की अवधि में पेंशन हिस्सेदारी के भुगतान से दोनों राज्यों के बीच लंबित वित्तीय मुद्दों के निस्तारण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और आपसी संवाद के चलते परिसंपत्तियों और देनदारियों के लंबित मामलों को तेजी से सुलझाया जा रहा है।

‘छांगुर बाबा’ का चेला था बदर अख्तर और गाजियाबाद का इंस्पेक्टर, फरार होने के बाद रखा 2 लाख का इनाम

मुद्दे प्राथमिकता से सुलझाए

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से ही परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे को लेकर कई विषय लम्बे समय से अटके हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से अब यह मुद्दे प्राथमिकता से सुलझाए जा रहे हैं।

1600 करोड़ रुपये की राशि

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में महालेखाकार, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तराखंड के हिस्से के पेंशन व्यय के रूप में 952.26 करोड़ रुपये की देयता दर्ज की गई थी, जबकि 2022-23 के लिए यह राशि 1309 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कुल 2261.26 करोड़ रुपये की देनदारी उत्तर प्रदेश सरकार पर अंकित थी। अब जुलाई 2025 में यूपी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से अंतर्राज्यीय समायोजन के जरिए उत्तराखंड को 1600 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

सौहार्द और सहयोग

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शेष राशि के भुगतान के लिए भी सकारात्मक चर्चा चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही यह मुद्दा भी पूरी तरह से सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड सरकार को राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों के हित में योजनाएं संचालित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में दोनों राज्यों के बीच इसी प्रकार का सौहार्द और सहयोग बना रहेगा।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले चुनाव आयोग को छोड़ेंगे नहीं, हमारे पास बिहार समेत कई राज्यों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 24 July 2025, 3:20 PM IST

Advertisement
Advertisement