Dehradun: विकास नगर में सड़क किनारे लगी PWD की बैरिकेडिंग को हटाया, मचा हंगामा

देहरादून के विकासनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। इस वाकये के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले के बाबत पुलिस को सूचित किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 January 2026, 2:03 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकास नगर के शीतला नदी लांघा रोड पर पीडब्ल्यू द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को अज्ञात लोग चार पांच दिन पूर्व उखाड़कर ले गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दुबारा से कुछ मजदूर बैरिकेडिंग को वापस लगा रहे हैं। जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

बता दें की विकास नगर के शीतला नदी लांघा रोड पर सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई थी जिसको कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा लगभग चार-पांच दिन पहले उखाड़ कर ले जाया गया।

तथाकथित शख्स ने पीडब्ल्यूडी की बैरिकेडिंग को हटाया

जानकारी के अनुसार जब कुछ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर देखा तो आज वहां पर कुछ मजदूर दोबारा से वहां पर बैरिकेडिंग लगाने का कार्य कर रहे थे।

वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा बताया गया कि इस बैरिकेडिंग के पीछे कुछ जमीन है जिसमें अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य इस व्यक्ति के द्वारा किया गया है।

Ankita Bhandari Case: देहरादून में एक बार फिर उठी न्याय के लिए आवाज, मामले में सरकार को बताया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि अभी उस भूमि के मालिक का कुछ पता नहीं चला है और मौके से मजदूर वहां पर बैरगडिंग रख कर चले गए हैं। वही यह मामला पीछे हो रही अवैध प्लाटिंग का लग रहा है कि उसके स्वामी के द्वारा अपना रास्ता खोलने के लिए यह बैरिकेडिंग वहां से हटा दी गई थी लेकिन जब मामला सोशल मीडिया में आया तो वह दोबारा से वहां पर बैरिकेडिंग लेकर पहुंचा और उसे लगाने का प्रयास करने लगा।

Location : 
  • Vikas Nagar

Published : 
  • 9 January 2026, 2:03 PM IST

Advertisement
Advertisement