हिंदी
डोईवाला क्षेत्र के माजरी ग्रांट लाल तप्पड़ में शुक्रवार को सरकार के “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की और अपनी-अपनी जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
अधिकारियों के सामने उठी जनता की समस्याएं
Dehradun: डोईवाला क्षेत्र के माजरी ग्रांट लाल तप्पड़ में शुक्रवार को सरकार के “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की और अपनी-अपनी जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
पेयजल और सड़क बनी प्रमुख समस्या
शिविर में सबसे प्रमुख रूप से पेयजल संकट और जर्जर सड़कों की समस्या सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही खराब सड़कों के कारण आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का भरोसा दिया।
ग्वालियर में बीच में रुका कैलाश खेर का कॉन्सर्ट, नाराज सिंगर बोले- जानवरगिरी मत करिए; आखिर क्यों?
विभागीय स्टॉलों से मिली योजनाओं की जानकारी
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना, आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी स्वीकार किए गए।
विधायक ने सरकार की मंशा बताई
शिविर में पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनके गांव और क्षेत्र में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और जनता सरकार के कार्यों से संतुष्ट है। ऐसे शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है।
Dehradun: माजरी ग्रांट लाल तप्पड़ में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में उठी पेयजल आपदा और सड़क की समस्याएं...#Uttarakhand #DehradunNews pic.twitter.com/CScaGPk8B5
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 26, 2025
जिला पंचायत अध्यक्ष का बयान
जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों का उद्देश्य तभी सार्थक होगा, जब लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने और समयबद्ध निस्तारण करने की अपील की।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
ग्राम प्रधान निशा देवी ने कहा कि माजरी ग्रांट में यह शिविर बहुत सफल रहा है। इससे न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं को समझने का भी अवसर मिला। उन्होंने ग्राम सभा की ओर से सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं पूर्व उप प्रधान रामचंद्र ने शिविर में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
अधिकारी रहे मौजूद
शिविर में उपजिला अधिकारी अपर्णा डोढ़ियाल, बीडीओ परशुराम सकलानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।