फतेहपुर-कानपुर हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल

फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही कार में राजकुमार मिश्रा (50 वर्ष) निवासी खखरेरू, नंदराज मिश्रा (70 वर्ष) निवासी सलोन और गुणाकार शुक्ला (45 वर्ष) निवासी मंझनपुर सवार थे। तीनों लोग हाईवे किनारे कार खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे।

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कीचकपुर गांव के पास फतेहपुर–कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार, फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही कार में राजकुमार मिश्रा (50 वर्ष) निवासी खखरेरू, नंदराज मिश्रा (70 वर्ष) निवासी सलोन और गुणाकार शुक्ला (45 वर्ष) निवासी मंझनपुर सवार थे। कीचकपुर गांव के पास तीनों लोग हाईवे किनारे कार खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

डिवाइडर से टकराई कार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो-बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

निजी अस्पताल में भर्ती कराया

सूचना मिलते ही औंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल औंग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।

इस संबंध में औंग थाना अध्यक्ष रमाशंकर सरोज ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज कराया जा रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 7:24 PM IST