Dehradun: लच्छीवाला टोल प्लाजा में हाथी ने कार पर किया हमला, देखिए तांडव मचाने वाला वीडियो

देहरादून के डोईवाला में शनिवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी ने एक कार पर अचानक हमला कर दिया जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। वहां मौैजूद कार सवार बाल-बाल बचे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 August 2025, 11:43 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम को एक हाथी ने कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार में बैठे लोगो में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हाथी अधिक आक्रामक नहीं हुआ और जंगल की ओर चला गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा की है।

जानकारी के अनुसार हाथी लच्छीवाला टोल प्लाजा से सड़क पार कर रहा था लेकिन अचानक से हाथी के आगे कार आ गई जिससे हाथी को गुस्सा आ गया और उसने कार पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार पर हमले के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया।

राकेश नौटियाल ने बताया कि सड़क क्रॉस कर रहे हैं हाथी के सामने कार आने पर वह हमलावर हो गया था। कुछ देर बाद सड़क क्रॉस कर जंगल में चला गया।

गनीमत यह रही कि हाथी ने सिर्फ एक बार हमला किया और फिर ज्यादा आक्रामक रुख नहीं अपनाया। कुछ क्षण बाद वह शांत हो गया और धीरे-धीरे जंगल की ओर लौट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने बताया कि हाथी की आवाजाही को देखते हुए टोल प्लाजा पर बैनर भी चस्पा किया गया है। लेकिन लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं देते।

वन विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की टीम गस्त कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लच्छीवाला क्षेत्र के आसपास के जंगलों में अक्सर हाथियों की आवाजाही रहती है, लेकिन इस तरह टोल प्लाजा पर आना और वाहनों के इतने करीब पहुंचना बेहद असामान्य है।

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेताया है कि ऐसे समय में वाहन रोककर दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित तरीका है, क्योंकि हाथी को भड़काने पर गंभीर हादसा हो सकता है।

 

 

 

Location : 
  • doiwala

Published : 
  • 9 August 2025, 11:43 PM IST