Dehradun Crime News: पति की हत्या की साजिश का खुला राज, पुलिस ने ऐसा किया खुलासा

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में पति की साजिशन हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस की भी पैरों तलों जमीन खिसक गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 July 2025, 5:18 PM IST
google-preferred

देहरादून: जनपद के डोईवाला क्षेत्र में पति की साजिशन हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची और उसे बेरहमी से अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों पत्नी हेमलता और उसके प्रेमी गुफरान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि उज्जवल कालोनी बालावाला गूलरघाटी रोड डोईवाला निवासी हेमलता पत्नी नरेन्द्र सिंह ने बीते 28 जून को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पति बिना बताए कहीं चला गया है। उसने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई।

इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को बीते एक जुलाई को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तहकीकात के बाद शव की शिनाख्त नरेन्द्र सिंह के रूप में हुई।

पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के अलावा मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल आदि की भी गहनता से पड़ताल की। जांच के दौरान पुलिस को गुफरान की संदिग्ध भूमिका नजर आयी।

पुलिस ने गुफरान के मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे पता चला कि नकरौंदा डोईवाला निवासी गुफरान की भूमिका संदिग्ध है।

पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता और गुफरान के बीच प्रेम संबंध थे। इसी को लेकर नरेंद्र और हेमलता के बीच अक्सर विवाद होता था।

पुलिस की पूछताछ में गुफरान टूट गया और उसने हत्या की पूरी साजिश का राज खोल दिया। उसने बताया कि हेमलता के कहने पर उसने नरेंद्र को सौंग नदी किनारे शराब पीने के लिए बुलाया था। हेमलता ने ही उसे चूहे मारने की दवा दी, जिसे गुफरान ने नरेंद्र की शराब में मिला दिया।

नशा चढ़ने पर नरेंद्र लड़खड़ाता हुआ नदी में गिर गया, जिसके बाद गुफरान ने उसका सिर पकड़कर नदी में डुबो दिया और उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को बहने के लिए छोड़ दिया गया।

पुलिस की पूछताछ में हेमलता ने स्वीकार कि उसने गुफरान को चूहे मारने की दवा दी थी। जो गुफरान ने नरेंद्र की शराब में मिला दी थी।

हत्या को अंजाम देने के तीन दिन बाद हेमलता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिससे मृतक का शव मिलने पर किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Location : 

Published :