Crime News Uttarakhand: लालकुआं में अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, आपराधिक घटना की रच रहा था साजिश

एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 28 May 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली के हरियावां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शंकर नयाल ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि डार्बी ग्राउंड के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा।

अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान घनश्याम कश्यप पुत्र महिपाल कश्यप, निवासी नई बस्ती अंबेडकरनगर एक, के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से वहां मौजूद था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने घनश्याम के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है कि वह पूर्व में किसी अन्य अपराध में संलिप्त रहा है या नहीं।

स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शंकर नयाल के साथ कांस्टेबल आनन्दपुरी और चन्द्रशेखर शामिल थे। कोतवाली पुलिस ने इस सफलता को स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में भरोसा

लालकुआं पुलिस की तत्परता से एक संभावित आपराधिक घटना को समय रहते रोक लिया गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में भरोसा और मजबूत हुआ है।

Location : 

Published :